
मुंबई। फिल्म इंदु सरकार का नया गाना लॉन्च हुआ है। इससे पहले फिल्म ‘इंदु सरकार’ के तीन गाने सामने आ चुके हैं। फिल्म के नए गाने के बोल ‘यह पल’ है।
फिल्म के चौथे गाने से बॉलीवुड की संगीत की दुनिया में अमृता फड़नाविस ने डेब्यू किया है। गाने की धुन अनु मलिक ने दी है। इस गाने से पहले तीन गाने ‘चढ़ता सूरज’, ‘यह आवाज है’ और ‘दिल्ली की रात लॉन्च हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: नील नीतिन मुकेश ने जारी किया ‘फिरकी’ का फर्स्ट लुक
चौथे गाने में कीर्ति कुलहारी, अनुपम खेर, नील नितिन मुकेश और पुष्पराग रॉय चौधरी नजर आए हैं। गाने का म्यूजिक पुराने दौर की याद दिलाता है।
फिल्म ‘इंदु सरकार’ तीन दिनों बाद पर्दे पर रिलीज होने वाली है। बहुत मुश्किलों के बाद मधुर भंडारकर ने चौन की सांस ली है। सेंसर बोर्ड ने पहले ल्फिम पर 12 कट लगाए थे। हालांकि खबरों के मुताबिक, अब फिल्म को केवल 4 कट के बाद रिलीज करने की मंजूरी मिल गई है।
12 कट और 2 डिसक्लेमर मिलने पर मधुर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अब जब फिल्म को कुछ कट के बाद ही रिलीज की मंजूरी मिल गई है, तब मधुर ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है।
यह भी पढ़ें: सालों बाद मल्लिका का पोस्ट देख फैंस में मची खलबली
इमरजेंसी के दौर पर आधारित फिल्म ‘इंदु सरकार’ 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर को अभी भी काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में इमरजेंसी के दौर की एक अलग झलक दिखी है। मधुर भंडारकर ने इस फिल्म में इंदिरा गांधी की सरकार के दौर के अगल पहलू पर रोशनी डाली है।
Thank you CBFC Revising Committee.#InduSarkar has been cleared with few cuts.Happy & relieved..see you in cinemas this Friday, 28th July. pic.twitter.com/NVtRsnsprS
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) July 24, 2017
Presenting #YehPal from @InduSarkarMovie .For leisurely listening in ur playlist 🙂 https://t.co/HDQf8k6KfD @IamKirtiKulhari @imbhandarkar
— Saregama (@saregamaglobal) July 25, 2017
https://youtu.be/qh-_gR6a5JE?t=1