सालों बाद मल्लिका का पोस्ट देख फैंस में मची खलबली
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की पहली पत्नी इवाना ट्रंप से मुलाकात की और इसे अच्छा और प्यारा अनुभव बताया है। मल्लिका ने मंगलवार को ट्विटर पर इवाना के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है।
तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “इवाना ट्रंप के साथ बात कर अच्छा लगा। वह बेहतरीन शख्सियत हैं।”
Lovely talking to #IvanaTrump, she’s quite a personality :)! pic.twitter.com/Bxnnh8loku
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) July 25, 2017
चेक मूल की अमेरिकी महिला व्यवसायी और पूर्व फैशन मॉडल इवाना और डोनाल्ड ट्रंप ने 1977 में विवाह किया था और 1992 में उनका संबंध विच्छेद हो गया।
कटरीना का वायरल वीडियो देख कर उड़ जाएंगे होश, किया हैरतअंगेज कारनामा
मल्लिका की पिछली बॉलीवुड फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ (2015) थी, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर और ओम पुरी जैसे कलाकारों ने भी काम किया।
वह चीनी फिल्म ‘टाइम राइडर्स’ (2016) में भी नजर आई थीं।