इंडिगो एयरलाइन्स के विमान में बीमार हुआ यात्री, इतना करने के बाद भी नहीं बच पाई जान

इंडिगो एयरलाइन्स के विमान से कोलकाता से बेंगलुरू जा रहे 32 वर्षीय यात्री की बीच रास्ते में तबियत खराब हो गई. विमान की भुवनेश्वर में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. यात्री को कैपिटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.

इंडिगो एयरलाइन्स

व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी राजकुमार कर्माकर के रूप में की गई है. कर्माकर के रिश्तेदार सुनील चौधरी ने बताया कि वह अपना इलाज कराने बेंगलुरू जा रहे थे. कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 45 मिनट बाद सुबह 10.10 बजे उन्होंने बेचैनी की शिकायत की.

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि उड़ान को भूवनेश्वर की तरफ मोड़ दिया गया और बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. पूर्वाह्न 11.15 बजे हवाई अड्डे के अधिकारियों और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने सहायता मुहैया कराई. इसके बाद मरीज को कैपिटल हास्पिटल ले जाया गया. वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

LIVE TV