इंग्लैंड बना अपनी ही मिट्टी पर जीत हासिल करने वाला तीसरा देश, ऐतिहासिक जीत ने बढ़ाई सबकी धड़कने

लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड टीम ने न्यूज़ीलैंड को हराकर एक इतिहास रच दिया. हालांकि इस जीत का तरीका बहुत ही शानदाक रहा और पहले कहीं देखने को नहीं मिला. इंग्लैंड की टीम ने 2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर वो तीसरा देश बन गया जिसने फाइनल मैच की भी मेजबानी की हो और वर्ल्ड कप पर कब्जा भी कर लिया हो.

ENGLAND TEAM

आपको बता दें कि इस अनोखे इतिहास को रचने की शुरुआत 2011 में भारत ने की थी. इस वर्ल्ड कप का फाइनल, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था जिसमें भारत ने श्रीलंका को मात देकर वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. उनकी इस जीत ने उस मिथक को तोड़ा था जिसमे कहा जाता था कि फाइनल की मेजबानी करने वाला देश वर्ल्ड चैम्पियन नहीं बन सकता.

WORLD CUP 2019: इस शानदार तरीके से चैंपियन ट्रॉफी को अपने नाम किया मेजबान टीम ने!

बता दें कि 2011 विश्व कप भारत, श्रीलंका व बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में खेला गया था. इसके बाद 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप में माइकल क्लार्क की कप्तानी में कंगारुओं ने जीत हासिल की थी. 2015 का वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार वर्ल्ड चैम्पियन बना था.

 

वर्ल्ड कप के इतिहास को देखते हुए एक दौर में कहा जाता था कि वर्ल्ड कप फाइनल की मेजबानी करने वाला देश विश्व विजेता नहीं बन सकता. 1975, 1979, 1983, 1992, 1999 के वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में हुआ, लेकिन वह कभी भी मेजबानी करते हुए जीत हासिल नहीं कर सका. 1975 और 1983 और 1999 के वर्ल्ड कप में तो वो फाइनल तक में जगह नहीं बनाया था.

इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप जीत पर रचा इतिहास, सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को दी मात

वहीं 1987 का वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान की सयुंक्त मेजबानी में हुआ था, लेकिन फाइनल मुकाबला कोलकाता में हुआ था. 1983 की चैम्पियन भारत इस वर्ल्ड कप के फाइनल तक नहीं पहुंच पाया था. वहीं 1996 का वर्ल्ड कप भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में हुआ था. इस वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले की मेजबानी पाकिस्तान किया था, लेकिन इस वर्ल्ड कप की चैम्पियन श्रीलंकाई टीम हुई थी. उसने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

 

2003 का वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में हुआ था और इस फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ था. ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2003 का चैंम्पियन बना था. इसके बाद 2007 का वर्ल्ड कप फाइनल वेस्ट इंडीज में हुआ था और ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर कप पर कब्जा किया था.

 

 

LIVE TV