इंग्लैंड के हाथो मिली करारी हार के बाद शोएब अख्तर का फूटा गुस्सा, बोले..

इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। एक तरफ जहां पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने तीसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी कर 9 विकेट पर 331 रन बना थे और ऐसा लगा था कि यह मैच पाकिस्तान की टीम जीत जाएगी। लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पलटवार किया और टीम को 3 विकेट से शानदार जीत दिला दी। पाकिस्तान के 3-0 से सफाया होने से शोएब अख्तर गुस्सा गए हैं।

अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पाकिस्तान की टीम की खूब आलोचना की है। अख्तर ने कहा है कि, “इंग्लैंड की बी टीम ने पाकिस्तान का पूर्ण सफाया कर दिया। पाकिस्तान की टीम अपने औसत खिलाड़ी के दम पर कोई भी बड़ा कारनामा नहीं कर सकती है। इंग्लैंड में पाकिस्तान को मिली ऐसी बुरी हार के पीछे टीम मैनेजमेंट का हाथ है।” उन्होंने कहा कि, “पाकिस्तान क्रिकेट ‘औसत लोगों’ द्वारा चलाया जा रहा है और औसत लोगों से असाधारण चीजों की उम्मीद करना गलत है।” अपने चैनल पर अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट की क्लास लगाई और कहा, “शर्मनाक प्रदर्शन है, हमारा बोर्ड औसत है। यह औसत लोगों को लाता है, मैनेजमेंट बेहद ही औसत है तो जाहिर है, वे एक औसत टीम बनाने जा रहे हैं। आप औसत लोगों से असाधारण चीजों की उम्मीद नहीं कर सकते, आपसे अपेक्षा करना गलत है।”

अख्तर ने आगे कहा, “मैदान पर दर्शक तो आ रही है लेकिन ऐसी परफॉर्मेंस देखने के बाद फैन फॉलोइंग कभी नहीं बढ़ेगी। युवाओं को प्रेरित करने वाला कोई सितारा नहीं है। फिर आप अगले शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी या वसीम अकरम को कैसे बना सकते हैं? आपको ब्रांड बनाना होगा।”

बता दें कि तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने 331 रन बनाए थे जिसके बाद जेम्स विन्स के शतक की मदद से इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से पराजित करके तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

LIVE TV