आज़मगढ़ के नर्सिंग होम में जच्चा बच्चा की मौत के बाद बवाल, सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

REPORT:-SANDEEP/AZAMGARH 

आज़मगढ़ शहर कोतवाली के ब्रह्मस्थान पुलिस चौकी के सामने स्थित एक नर्सिंग होम में आज अलसुबह डिलीवरी के दौरान जच्चा बच्चा की मौत के बाद बवाल हो गया। कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित भीड़ जमा हो गयी और हंगामा कर दी। शव को सड़क पर ला कर जाम कर दिया।

जच्चा बच्चा की मौत

इससे पूर्व मौत होते ही डॉक्टर व स्टाफ अस्पताल को छोड़ कर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद एडीएम प्रशासन एनपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह, सीओ सिटी समेत कोतवाली की फोर्स पहुँच गयी।

करीब 3 घंटे तक जाम के दौरान प्रशासन व पुलिस ठोस कार्रवाई का भरोसा देते रहे वहीं आक्रोशित लोग डॉक्टर को बुलाकर मौके पर सजा देने की मांग कर रहे थे।

काफी मान मनौव्वल के बाद शव को पुलिस कब्जे में ले सकी और पोस्टमॉर्टम को भेजा गया। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मामले में मुकदमा लिखा जा रहा है और पीएम रिपोर्ट के आधार पर व डॉक्टर के पैनल की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी कि लापरवाही किस स्टार पर हुई।

शहर कोतवाली के कदंब घाट के निवासी महेंद्र मौर्य की पुत्री पूनम सोनकर का यह पहला बच्चा था। उसका विवाह पिछले वर्ष ही फरवरी में गोरखपुर के बड़हलगंज में अनिल सोनकर के साथ हुआ था।

शर्मसार ! टीनेजर्स ने अनुसूचित जाति की महिला को बनाया अपनी हवस का शिकार , वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार…

कल दिन में प्रसव पीड़ा के बाद शहर के ब्रह्मस्थान स्थित मॉडर्न नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था। डॉक्टर ने सब कुछ ठीक बताया था। आज सुबह डिलीवरी के दौरान बच्चा पेट में फंसने की बात कह कर डॉक्टर ने कहीं और ले जाने को अचानक से कहा।

पति व अन्य परिज़न जब पूनम को देखे तो पूरी तरह से अचेत थी। परिजन कुछ करते तभी मौके पर ही मौत हो गयी। परिजनों के अनुसार बच्चा आधा पेट में था आधा बाहर था। इसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।

LIVE TV