आसाराम ने नर्स से कहा- तुम मक्खन जैसी, तुम्हारे गाल सेब जैसे!

आसाराम परनई दिल्ली। 80 साल के आसाराम बापू पर नाबालिग के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट करने का आरोप है। बीते दिनों तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से आसाराम को दिल्ली के एम्स में भरती कराया गया था। लेकिन इतना कुछ हो जाने के बावजूद आसाराम एक बार फिर घिर गए हैं। ताज़ा मामला सामने आया है दिल्ली एम्स से, जहां आसाराम पर एक नर्स के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है।

यह भी पढ़ें: अजय देवगन और काजोल के बीच आई दीवार, ट्विटर पर हुआ खुलासा

दरअसल दिल्ली एम्स में मेडिकल जांच कराने तिहाड़ जेल से पहुंचे आसाराम को जांच से पहले डॉक्टरों ने नाश्ता कराने को कहा। आसाराम को नाश्ता कराने के लिए एक नर्स बटर और ब्रेड ले आई। आरोप है कि आसाराम उसे देखते ही बोल पड़े,’तुम तो खुद मक्खन जैसी हो, ब्रेड के साथ मक्खन लाने की क्या जरूरत है। तुम्हारे गाल भी सेब जैसे लाल हैं। तुम कश्मीर की होगी। तभी तुम्हारे गाल वहां के सेब-टमाटर जैसे हैं।‘ आसाराम से ये सब सुनकर उस नर्स के होश उड़ गए। उसने डॉक्टर्स से इस बात के लिए नाराजगी व्यक्त की।

यह भी पढ़ें: कोझिकोड रैली में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की अहम बातें

आसाराम ने डॉक्टरों से कहा कि मुझे फिर से जवान होना है, आपने इतनी जांचें कर ली हैं। अब तो मुझे पहले जैसा जवान बना दो। आसाराम के मुता‍बिक वह बूढ़े नहीं होना चाहते। बता दें कि आसाराम को खड़े रहने के लिए आधा दर्जन पुलिस व मेडिकल स्टाफ का सहारा लेना पड़ रहा था।

आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर केरल में आयुर्वेद पद्धति से इलाज कराने के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी, लेकिन दिल्ली स्थित एम्स से हेल्थ टेस्ट कर मेडिकल रिपोर्ट पेश करने का ऑर्डर दिया था। सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर पर उन्हें दिल्ली लेकर जाया गया था।

LIVE TV