आलियागंज के 26 किसानों की जमीन कब्जाने के मामले में नया खुलासा, रजिस्ट्री दफ्तर में नहीं मिले रजिस्ट्री कराने के कोई सुबूत

Report- Faheem Khan/Rampur

यूपी के रामपुर में , आलियागंज के 26 किसानों की जमीन कब्जाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। रामपुर के रजिस्ट्री दफ्तर में किसानों की जमीन की रजिस्ट्री कराने के कोई सुबूत नहीं मिले हैं।

पुलिस के साथ ही रजिस्ट्री दफ्तर ने किसी भी किसान की रजिस्ट्री न होने की बात कही है। फिलहाल रिपोर्ट प्रशासन को भी भेज दी गई है।

आलियागंज के किसानों ने पिछले दिनों शपत्र देकर सपा सांसद आजम खां और पूर्व सीओ आले हसन पर उनकी जमीन को कब्जाने का आरोप लगाया था।

किसानों की जमीन का कब्ज़ा

उनका आरोप है कि इन लोगों ने डरा धमकाककर उनकी जमीन को कब्जा लिया है और इस जमीन को जौहर यूनिवर्सिटी में शामिल कर लिया है।

इनके शपथ पत्र के आधार पर पहले प्रशासन की ओर से और फिर 26 किसानों की ओर से अलग-अलग मुकदमें अजीमनगर थाने में दर्ज कराए थे।

अभी तक की विवेचना में यह साफ हुआ है कि पुलिस को रामपुर के रजिस्ट्री दफ्तर में किसी भी किसान की जमीन की रजिस्ट्री न होने की बात सामने आई है।

काशीराम आवासों पर सिटी मजिस्ट्रेट का छापा, मचा हड़कंप

इसको लेकर रजिस्ट्री दफ्तर ने भी पुलिस व प्रशासन को लिखकर भेज दिया है। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि रजिस्ट्री दफ्तर ने यह लिखकर दिया है कि उनके पास 26 किसानों की रजिस्ट्री का कोई रिकार्ड नहीं है।

यानि रामपुर में यह रजिस्ट्री नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है।

LIVE TV