
REPORT- FAHEEM/RAMPUR
यूपी के रामपुर में एक तरफ भू माफियाओं से अवैध कब्जों को प्रशासन सरकारी जमीनों को खाली करा रहा है तो दूसरी ओर सिटी मजिस्ट्रेट ने आज शहर में बने सभी सरकारी आवासों पर छापामारी अभियान शुरू कर दिया.
इस छापामारी अभियान से काशीराम आवास कॉलोनीयों में जब सिटी मजिस्ट्रेट के साथ अन्य अधिकारी पहुंचे तो अफरा-तफरी मच गई इतना ही नहीं अवैध रूप से जो लोग सरकारी आवासों पर कब्जा करके रह रहे थे. उनसे सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा सरकारी आवासों को खाली कराया गया।
वही सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि जनपद में कांशीराम आवासों में कुछ लोग गैर तरीके से रह रहे हैं. कुछ लोग जो पात्र नहीं है उन्होंने आवासों को लेकर किराए पर उठा रखा है.
शासन के आदेश पर चलाया गया अतिक्रमण अभियान जेसीबी से कई अवैध दुकाने व मकानों को किया गया ध्वस्त
जिसके चलते जिलाधिकारी के आदेश पर पूरे जनपद के कांशीराम आवासों पर जांच की जा रही है जो लोग काशीराम आवास के अपात्र हैं उन लोगों से आवास खाली कराए जायेंगे और जो पात्र लोग हैं.
जिनकी एप्लीकेशन आई हुई हैं उन लोगों को आवास आवंटन किए जाएंगे और जिन लोगों ने काशीराम आवासों को किराए पर दे रखा है और जो लोग बेच कर चले गए हैं ऐसा तथ्य अगर सामने आया तो उन लोगों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.