आयोजित की गई मंत्री, अधिकारी और श्रमिकों की बड़ी बैठक, अधिकारियों को दिए यह सख्त निर्देश  

रिपोर्टसंजय पुण्डीर

 हरिद्वार । उत्तराखंड में मजदूर और श्रमिकों की समस्याएं लगातार बढ़ती ही जा रही है क्योंकि उत्तराखंड में बने सिडकुल की कंपनियों में दिन-रात मेहनत के बाद भी दो वक्त की रोटी कमाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे है इसी को देखते हुए आज भारतीय मजदूर संघ और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के साथ मजदूर संघ ने बैठक की इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारीयो के साथ सिडकुल के अधिकारी भी शामिल रहे सिडकुल की कंपनियों में श्रमिकों और मजदूरों को हो रही समस्याओं से भारतीय मजदूर संघ द्वारा कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को अवगत कराया गया और उनकी सभी समस्याओं का निदान के लिए कोई ठोस कदम उठाने की मांग की ।

सख्त निर्देश  

मजदूर और श्रमिकों की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड में श्रमिकों का एक बहुत बड़ा संगठन है उनके द्वारा काफी वक्त से मेरे साथ बैठक कर श्रमिकों और मजदूरों को हो रही परेशानी से अवगत कराना चाहते थे आज इस बैठक में श्रमिक विभाग पर्यावरण विभाग कारखाने के अधिकारी और सिडकुल में लगी कंपनियों के अधिकारी और भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे इस बैठक में मजदूरों को लेकर कई समस्याएं से मुझे अवगत कराया गया है उसमें कंपनियों द्वारा कम वेतन देना और उनसे ओवरटाइम कराना और बिना सूचना दिए कंपनी को बंद कर देना मजदूरों की इन समस्याओं को लेकर मेरे द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि मजदूरों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो वही हरक सिंह रावत का कहना है कि पर्यावरण की दृष्टि को देखते हुए हमने सिडकुल में कंपनियों को नोटिस देने का निर्णय लिया है  क्योंकि हमारे द्वारा हर कंपनी को निर्देश दिया गया था कि 20% ग्रीन बेल्ट बनाई जाए।

वही मजदूरों और श्रमिकों को कंपनी में कार्य करते हुए कई बार हादसों का भी शिकार होना पड़ता है और इसकी शिकायत होने पर कोई कार्रवाई नहीं होती है इसको लेकर हरक सिंह रावत का कहना है कि मेरे द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि मजदूरों और श्रमिकों की शिकायत पर या जब भी कंपनियों का निरीक्षण हमारे अधिकारियों के द्वारा किया जाता है उसमें अधिकारी केवल प्रबंधक से ही बात नहीं करेंगे सभी मजदूर यूनियनों के अधिकारियों से भी बात करेंगे किन कंपनियों में श्रमिकों और मजदूरों के लिए मूलभूत सुविधा है या नहीं और साथ ही हादसे के वक्त हॉस्पिटल ले जाने की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे मेरे द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि लेबर कानून का सही तरीके से पालन हो रहा है या नहीं

कांग्रेस के इन नेताओं ने पत्रकार वार्ता कर भाजपा कर जमकर साधा निशाना, कही यह बातें

मजदूरों और श्रमिकों की आवाज उठाने वाले भारतीय मजदूर संगठन के उत्तराखंड महामंत्री बृजेश वनकोटी का कहना है कि सिडकुल के क्षेत्र  चाहे रुद्रपुर हो या हरिद्वार हो कर्मचारियों की लगातार शिकायतें हमको मिल रही थी इसका हमारे द्वारा संज्ञान लिया गया और हमने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से सभी विभागों के साथ मजदूर और श्रमिकों की समस्या को लेकर बैठक करने का आग्रह किया उत्तराखंड में कई कंपनियां बिन बताए कंपनियों को बंद कर कर भाग रही है श्रमिकों को बिना कारण बताए कंपनी से बाहर किया जा रहा है और मूलभूत सुविधाएं भी कंपनियों द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है हमारे द्वारा उठाए गए इस मुद्दे को मंत्री द्वारा संज्ञान लिया है हमको विश्वास है मजदूर और श्रमिकों को हो रही परेशानी का समाधान निकल सकेगा मंत्री ने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि श्रमिक और मजदूरों का शोषण ना किया जाए इस तरह की बैठक पहली बार हुई है

सिडकुल द्वारा लगातार श्रमिकों और मजदूरों का शोषण किया जाता है मगर शासन और प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं देता है कई बार मजदूरों और श्रमिकों द्वारा इसकी शिकायत भी की जाती है मगर वह भी ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है अब देखना होगा पहली बार आयोजित की गई सभी अधिकारियों और श्रमिकों की बैठक के बाद सिडकुल प्रशासन मजदूरों और श्रमिकों के लिए क्या उम्मीद की किरण बन पाएगा यह देखने वाली बात होगी क्योंकि अभी तो मजदूर और श्रमिक अपनी समस्याओं  को लेकर तरस ही रहे है

 

 

LIVE TV