अब घर बैठे अदा करें टैक्स, वित्तमंत्री ने लांच किया ‘आयकर सेतु’

आयकर सेतुनई दिल्ली। इनकम टैक्स भरने वालों के लिए आयकर विभाग ने ‘ आयकर सेतु ’ नाम से एक एप्लीकेशन लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए सिर्फ मोबाइल फ़ोन से करदाता के लिए इनकम टैक्स रिटर्न्स फाइल करना सरल हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:- पशु बिक्री अधिसूचना पर केंद्र सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

ये ऐप  टैक्स देने वालों के साथ सीधे संपर्क करने और जरूरी सर्विस के बारे में जानकारी मुहैया कराने के लिए शुरू किया गया है। इतना ही नहीं करदाता अपने टीडीएस की पूरी जानकारी भी इस ऐप  के जरिए हासिल कर सकता है।

इस एप्लीकेशन के द्वारा पैन कार्ड के लिए आवेदन की सुविधा दी गई है। यह लोगों को 12 अंक का अपना आधार नंबर पैन कार्ड से जोड़ने में भी मदद करेगा।

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को आयकर सेतु को लॉन्च किया है। वित्तमंत्री के मुताबिक यह ऐप केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का सही दिशा में उठाया गया कदम है, इस ऐप के जरिए करदाता बिना की बाहरी मदद के घर बैठे टैक्स जुड़े ज्यादातर काम कर सकता है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) करदाताओं को बेहतर सेवाएं देने और उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए की गई कई पहलों में से एक है।

यह भी पढ़ें:- उपराष्ट्रपति उम्मीदवार तय करने के लिए आज विपक्ष करेगा बैठक

सीबीडीटी आने वाले महीनों में मोबाइल App के जरिए कर रिटर्न दाखिल करने के विकल्पों को भी देख रहा है।

बता दें आयकर सेतु ऐप को 73065-25252 पर मिस काल देकर डाउनलोड किया जा सकता है। अभी यह ऐप सिर्फ एंड्रॉयड फोन पर ही उपलब्ध होगी।

ये देखें:-

LIVE TV