उपराष्ट्रपति उम्मीदवार तय करने के लिए आज विपक्ष करेगा बैठक
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस और बाकी बड़ी अपोजिशन पार्टियां मंगलवार को मीटिंग करेंगी। वहीं, बीजेपी की ओर से कैंडिडेट 13 या 14 जुलाई को तय किए जाने की उम्मीद है। बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए और कांग्रेस की अगुआई वाले अपोजिशन की ओर तय किए गए राष्ट्रपति उम्मीदवार नॉमिनेशन कर चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वाइस प्रेसिडेंट कैंडिडेट के लिए भी दोनों खेमों में मुकाबला देखने को मिलेगा।
अपोजिशन के सूत्रों के मुताबिक, अब तक हुई इन्फॉर्मल बातचीत में कोई नाम तय नहीं हो पाया है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से भी अपना उम्मीदवार तय करने में इंटरेस्ट नहीं दिखाया गया है। अपोजिशन की मीटिंग पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी। उम्मीद है कि इसमें जेडीयू समेत 18 पार्टियां शामिल होंगी। बता दें कि जेडीयू ने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का सपोर्ट करने का एलान किया है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग 17 जुलाई को होगी।
यह भी पढ़ें: आतंकियों को ठेंगा दिखा आज फिर अमरनाथ यात्रा पर निकले 3000 श्रद्धालु
उपराष्ट्रपति उम्मीदवार तय करने के लिए होने वाली अपोजिशन की मीटिंग में नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे। उनकी पार्टी की ओर से इसमें सीनियर लीडर शरद यादव मौजूद रहेंगे। सीपीएम के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी, सीपीआई लीडर डी राजा, सपा के जनरल सेक्रेटरी रामगोपाल यादव और बीएसपी लीडर सतीश मिश्रा उन खास लीडर्स में हैं जो इस मीटिंग में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: 17 साल पहले आतंकियों के निशाना बने थे 30 अमरनाथ यात्री, पढ़ें: कब-कब हुए हमले