आयकर विभाग में इनकम टैक्‍स इंस्‍पेक्‍टर, टैक्‍स असिस्‍टेंट, स्टेनोग्राफर और एमटीएस पदों पर वेकेंसी

आयकर विभागनई दिल्ली। आयकर विभाग, नई दिल्ली ने 58 इनकम टैक्‍स इंस्‍पेक्‍टर, टैक्‍स असिस्‍टेंट, स्टेनोग्राफर और एमटीएस पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 30 जून 2017 तक आवेदन कर सकते है। आयकर विभाग भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद इनकम टैक्‍स इंस्‍पेक्‍टर, टैक्‍स असिस्‍टेंट, स्टेनोग्राफर और एमटीएस।

योग्‍यता स्नातक की डिग्री।

स्थान नई दिल्ली।आयकर विभाग भर्ती,आयकर विभाग

अंतिम तिथि 30 जून 2017

आयु सीमा 18 से 30 वर्ष।

आधिकारिक वेबसाइट http://www.incometaxindia.gov.in/

आयकर विभाग में 58 इनकम टैक्‍स इंस्‍पेक्‍टर, टैक्‍स असिस्‍टेंट, स्टेनोग्राफर और एमटीएस पदों पर वेकेंसी

कुल पद 58 पद

पद का नाम

Post name    Vacancy        Salary

Income Tax Inspector       09 posts        Rs 9300-34800 + GP 4600

Tax Assistant            19 posts        Rs 5200-20200 + GP 2400

Stenographer          01 post         Rs 5200-20200 + GP 2400

Multi Tasking Staff (MTS)            29 posts        Rs 5200-20200 + GP 1900

यह भी पढ़ें : Bank में आई बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट हैं तो आप भी करें आवेदन

योग्यता विवरण

इनकम टैक्‍स इंस्‍पेक्‍टर पद के लिए – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उसके समकक्ष पदवी की डिग्री

टैक्स असिस्टेंट पद के लिए – पास डिग्री प्राप्त और 8,000 प्रति घंटा मुख्य डाटा एंट्री गति।

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण और इंटरव्‍यू।

नोट यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी 30 जून 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते है।

पता send to the Assistant Commissioner of Income Tax (Hqrs.-Personnel) IIIrd Floor, Room No. 378, Central Revenues Building, I.P. Estate, New Delhi – 110002 on or before 30 June 2017.

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV