
आम आदमी पार्टी (आप) व कांग्रेस के बीच गठबंधन के लिए बेशक अभी बातचीत चल रही है, लेकिन आप अपने उम्मीदवारों का गुरुवार से नामांकन शुरू करा देगी। सबसे पहले पश्चिमी दिल्ली के आप प्रत्याशी बलबीर सिंह जाखड़ नामांकन करेंगे। जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचने से पहले मतदाताओं को लामबंद करने के लिए वह रोड शो भी निकालेंगे।
आप का कहना है कि पार्टी प्रत्याशी दोपहर बाद करीब 1:00 बजे अपना नामांकन करने राजा गार्डन स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे। इससे पहले रोड शो निकाला जाएगा। इसमें आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया व गोपाल राय भी मौजूद रहेंगे। पश्चिमी दिल्ली की सभी विधानसभाओं से गुजरने वाले आप के काफिले में विधायक, संगठन पदाधिकारी व स्थानीय कार्यकर्ता शामिल होंगे।
CM योगी पर चुनाव प्रचार बैन का आखिरी दिन आज, वाराणसी में देवीपाटन मंदिर में करेंगे दर्शन
रोड शो की शुरुआत सुबह करीब 10 बजे नजफगढ़ स्थित साईं बाबा मंदिर से होगी। जो नांगली सक्रवाती मोड़, नगली डेरी, द्वारका मोड़, मोहन गार्डन, नवादा, ओम विहार, उत्तम नगर, विकासपुरी, होते हुए जनकपुरी पहुंचेगा। आगे तिलक नगर, सुभाष नगर, टैगोर गार्डन, राजौरी गार्डन होता हुआ करीब एक बजे राजा गार्डन स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेगा।