CM योगी पर चुनाव प्रचार बैन का आखिरी दिन आज, वाराणसी में देवीपाटन मंदिर में करेंगे दर्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी जाएंगे। आज सुबह मुख्यमंत्री देवीपाटन मंदिर के गौशाला में जाएंगे। साथ ही वह थारू बच्चों से मुलाकात करेंगे।

myogi

इसके बाद मुख्यमंत्री देवीपाटन से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। वाराणसी में योगी संकट मोचन मंदिर में पूजा पाठ करेंगे। उनका गढ़वा घाट जाने का कार्यक्रम है और फिर दिव्यांग जनों से मिलेंगे।

योगी रामकृष्ण मिशन व मठ में भी जाएंगे। योगी वाराणसी के पूर्व मेयर अमरनाथ यादव से भेंट करेंगे। योगी डोम राजा से मिलने उनके घर भी जा सकते हैं।

अगर आप के पास नहीं है वोटर कार्ड, तो ये हैं पहचान पत्र के 11 विकल्प

इससे पहले बुधवार को सीएम योगी ने लखनऊ में दिव्यांग बेटियों से मुलाकात की थी। इस दौरान सीएम योगी ने मोहन रोड स्थित स्पर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की दिव्यांग छात्राओं से सवाल किए।

सीएम ने पूछा था कि  ‘स्कूल में पढ़ाई होती है? खाना-कपड़ा मिलता है? कोई परेशानी तो नहीं होती?’ इस पर बेटियों ने कहा, हां सब मिलता है और पढ़ाई भी अच्छी होती है।

LIVE TV