आपको भी मिले होंगे सड़क पर गिरे पैसे, लेकिन इसके पीछे छिपा है गहरा राज…

सड़क पर चलते-फिरते हमें बहुत सारी चीजें दिखाई देती हैं। तरह-तरह के लोग, दुकानें,गाड़ियां इत्यादि। इन सबके साथ ही राह चलते हमें सड़क पर कई सारी चीजें भी पड़ी हुई मिलती हैं।

इनमें पैसा सबसे कॉमन है। शायद ही कोई ऐसा हो जिसने अपनी पूरी जिंदगी में सड़क पर पैसा गिरे हुए नहीं देखा। कभी ये रकम छोटी होती है तो कभी अगर इंसान की किस्मत अच्छी होती है तो उसे बड़ी रकम भी मिल सकती है।

सड़क पर गिरे पैसे

सड़क पर पैसे या रूपए को गिरा हुआ देखकर कोई इंसान आगे बढ़ जाता है तो कोई उसे उठा लेता है लेकिन डर हमेशा यही रहता है कि कहीं कोई देख न लें।

हमारे लिए भले ही सड़क पर गिरे पैसे को उठाना शर्मनाक हो लेकिन दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां ऐसा करना अच्छा माना जाता है।

हम अगर बात चीन की करें तो यहां सड़क पर गिरे हुए पैसे को उठाना काफी लकी मानते हैं लोग। यहां ऐसा माना जाता है कि सड़क पर गिरा हुआ पैसा आपको जिंदगी की नई राह दिखाता है। चीन के अलावा अन्य कई देशों में पैसे मिलने का मतलब किसी एंजेल द्वारा आपको राह दिखाने जैसा है।

बुलंदशहर : स्कूल में बच्चों ने किया राष्ट्रगान को रिकॉर्ड, 42 घंटे लगातार राष्ट्रगान…

ऐसी मान्यता है कि सड़क पर गिरी हुई रकम के माध्यम से कोई अदृश्य शक्ति आपको यह बताना चाह रहा है कि अपने अंदर के डर को खत्म कर जिंदगी की राह में आगे बढ़े और अपने काम को अंजाम दें। हांलाकि जहां कई जगहों में इसे लकी माना जाता है तो कुछ देश ऐसे भी हैं जहां इसे अनलकी माना जाता है।

ऐसा मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति की नजर सड़क पर गिरे हुए पैसे पर पड़ती है तो आने वाले समय में उसका कोई निजी उससे दूर जा सकता है।

खैर, ये तो रही मान्यताओं की बात लेकिन अगर भविष्य में आपकी भी नजर राह में गिरी हुई रकम पर पड़ी तो उसे उठाकर किसी गरीब को दान दे दें क्योंकि इससे बढ़कर पुण्य कुछ और नहीं।

LIVE TV