अभी-अभी : केंद्र सरकार ने छीन लीं आधार नहीं बनवाने वालों की खुशियां, एक फैसले से थम गई जिंदगी की रफ़्तार

आधार कार्ड पर बड़ा निर्णयनई दिल्ली। बिना आधार कार्ड अब भारतीयों की जिन्दगी में ब्रेक लग सकता है। ख़ासकर उन लोगों पर जो अटल पेंशन योजना और सब्सिडी पर केरोसीन का लाभ उठा रहे हैं। केंद्र सरकार ने आधार कार्ड पर बड़ा निर्णय लेते हुए इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है।

ख़बरों के मुताबिक़ इन योजनाओं का लाभ लेते रहने के लिए सरकार ने 30 सितंबर तक का वक्त दिया है। वहीं अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने वालों के लिए 15 जून तक का वक्त दिया गया है।

इन तय तारीखों के पहले ही आधार नंबर देना होगा ताकि इन योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिलता रहे।

वैसे, आधार कार्ड के अलावा राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडेंटिटी कार्ड, फोटो के साथ किसान पासबुक, मनरेगा के तहत मिला जॉब कार्ड और राजपत्रित अधिकारी के दस्तखत किया हुआ आईडेंटिटी प्रूफ भी इन लाभों के लिए चलेगा।

इसके साथ ही सरकार ने उन लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है वे इसके लिए जल्द ही आवेदन कर दें।

LIVE TV