आधार कार्ड को मिली पहचान पत्र की मान्यता, अब आएगा इस काम…

नई दिल्ली। बैंक खाता खोलने और मोबाइल सिम के लिए अब आप स्वेच्छा से आधार को पहचान पत्र के रूप में दे सकेंगे। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इससे संबंधित अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई।

इससे संबंधित विधेयक चार जनवरी को लोकसभा में पास हुआ था। लेकिन राज्यसभा को उसकी मंजूरी नहीं मिल पाई थी। इस बदलाव के बाद किसी बच्चे को 18 साल के होने के बाद आधार योजना से हटने का विकल्प होगा।

आधार अध्यादेश को मिली केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी, अब ID प्रूफ की तरह होगा इस्तेमाल….

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आधार को स्वेच्छा से केवाईसी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर कोई सर्विस प्रदाता कंपनी निजता का उल्लंघन करती है तो उसके खिलाफ भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

LIVE TV