आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने का फैसला सिर्फ उनके पिता का – संजय राउत

शिवसेना के नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि आगामी विधानसभा में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह फैसला खुद उद्धव ही करेंगे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अगले साल होना है। बता दें कि शिवसेना के 53 साल के इतिहास में ठाकरे परिवार के किसी भी सदस्य ने कभी चुनाव नहीं लड़ा है।

आदित्य ठाकरे

राउत ने कहा कि पार्टी का युवा चेहरा बन चुके 28 वर्षीय आदित्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की युवा इकाई युवा सेना के प्रमुख आदित्य यह चाहते हैं कि उनकी पार्टी इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करे।

मोदी से सभी मंत्रियों को दिए कड़े निर्देश, कहा सुबह साढ़े नौ बजे तक सभी पहुंचे दप्कर

भाजपा-शिवसेना की सत्ता बरकरार रहने पर आदित्य के उप मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर राउत ने कहा कि ठाकरे उप पद नहीं लेते। परिवार का सदस्य हमेशा प्रमुख होता है। ठाकरे परिवार की राज्य और राष्ट्रीय राजनीति में एक प्रतिष्ठा है।

LIVE TV