
नई दिल्ली। रिलायंस JIO के चर्चित जियोफोन की प्री-बुकिंग गुरुवार शाम शुरू होगी। कंपनी इस फोन के जरिए देश के लगभग 50 करोड़ फीचर फोन उपयोक्ताओं को लक्ष्य बना रही है और हर सप्ताह 50 लाख जियोफोन की आपूर्ति का लक्ष्य लेकर चल रही है।
जियोफोन की बुकिंग 24 अगस्त शाम 5 बजे के बाद शुरू होगी। फोन की प्री बुकिंग 500 रुपये के भुगतान के साथ कंपनी की वेबसाइट और ऐप माईजियो और रिलायंस डिजिटल आदि स्टोर पर की जा सकती है।
कंपनी ने इस फोन की कीमत सिक्यॉरिटी डिपॉजिट के रूप में 1500 रुपये रखी है। प्री-बुकिंग के समय 500 रुपये जमा करवाने होंगे, जबकि बाकी 1000 रुपये फोन मिलने पर अदा करने होंगे। कंपनी का कहना है कि अगर कोई ग्राहक 3 साल यानी 36 महीने बाद जियोफोन लौटाता है तो उसे 1500 रुपये लौटा दिए जाएंगे। इस तरह से जियोफोन की प्रभावी कीमत शून्य रुपये रहेगी।
कंपनी के अनुसार 4जी टेक्नॉलजी वाला उसका यह हैंडसेट भारत में, भारतीयों द्वारा और भारतीयों के लिए बनाया गया है। रिलायंस जियो के ग्राहक जियोफोन के जरिए 153 रुपये मासिक में अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने 53 रुपये का साप्ताहिक प्लान और 23 रुपये में दो दिन का प्लान भी पेश किया है। कंपनी के ग्राहकों के लिए वॉइस कॉल हमेशा के लिए मुफ्त है।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने खेला OBC कार्ड, क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से बढ़कर 8 लाख
जियोफोन की प्री-बुकिंग को लेकर लोगों के उत्सुकता को देखते हुए उसने ऑफलाइन और ऑनलाइन बंदोबस्त किए हैं। गौरतलब है कि 21 जुलाई को हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक में इस फोन की घोषणा की गई थी।