आज से पटरी पर दौड़ेंगीं 40 क्लोन ट्रेनें, जानें इन ट्रेनों की खासियत

भारतीय रेलवे आज(21 सितंबर 2020) से 40 क्लोन ट्रेनों की शुरूआत करने जा रहा है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार(20 सितंबर 2020) को बताया कि रेलवे द्वारा 21 सितंबर 2020 से चलाई जा रही 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनों के माध्यम से ज्यादा यातायात वाले मार्गों पर प्रतीक्षा सूची वाले यात्री अपनी मंजिल पर मूल ट्रेन के मुकाबले दो-तीन घंटे पहले पहुंचने की उम्मीद कर सकते हैं।

आपको बता दें, इन क्लोन ट्रेनों के स्टॉप कम होंगे। खबरों के मुताबिक, यह क्लोन ट्रेनें ज्यादातर उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के बीच चलेंगी। इन क्लोन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए टिकट बुकिंग 19 सितंबर 2020 की सुबह से ही शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : पीजी करने वाले मेडिकल स्टूडेंटस के लिए बड़ी खबर, शिक्षा के साथ करना होगा यह आवश्यक कार्य

LIVE TV