आज लॉन्च होगा शानदार स्पेसिफिशन के साथ OnePlus 6T McLaren Edition, देखें और क्या है खास

नई दिल्ली। चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने आज यानी 12 दिसम्बर को OnePlus 6T McLaren Edition को लांच करने की घोषणा की है। इसके लिए मुंबई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले इस स्पेशल एडिशन के स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं.

इस स्पेशल एडिशन में 10 जीबी रैम, वार्प चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है और यह फोन मैकलेरन के डिजाईन से प्रेरित है. वहीँ इस फोन के बैकपैनल पर मैकलेरन का लोगो भी बना हुआ है. टिपस्टर इशान अग्रवाल ने वनप्लस 6टी मैकलेरन एडिशन स्पीड ऑरेंज वैरिएंट की कथित आधिकारिक रेंडर्स साझा की है.

ग्राफ़िक्स से बनी इस तस्वीरों में OnePlus 6T टेक्सचर्ड केवलर स्टाइल बैक्पनेल के साथ नजर आ रहा है. वहीँ ऑरेंज कलर का बैंड फोने के फ्रेम का हिस्सा है. जो कि फोन को मैकलेरन की ब्रांडिंग से जोड़ता है. वहीँ मैकलेरन का लोगों भी बैकपैनल पर मौजूद है. इसके अलावा फोन के सभी फीचर्स OnePlus 6T वाले ही हैं. जैसे वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच और डुअल रियर कैमरा सेटअप.

इन जुड़वा भाइयों की अनोखी दास्तान सुनकर आप की आँखों में भी आ जायेंगे आंसू…

फोन स्पेसिफिकेशन
10 जीबी रैम के साथ इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी,. Warp Charge 30 (20 मिनट के चार्ज से पूरे दिन की बैटरी) वहीँ इस फोन की प्री बुकिंग के लिए अमेज़न ने अपना पेज लाइव कर दिया है.

सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल आधिकारी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, लगाए कई आरोप

यूज़र चाहें तो वे अमेज़न के पेज पर जाकर नोटिफाई मी बटन को टैप कर इस स्मार्टफोन के बारे में सभी जानकारी हांसिल कर सकते हैं. आज 12 दिसम्बर को इस फोन को लांच किया जाना है. इस फोन को लांच करने के लिए मुंबई में ‘Salute to Speed’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

LIVE TV