आज लखनऊ में योगी आदित्यनाथ करेंगे कश्मीरी छात्रों से मुलाकात…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  शनिवार को अलीगढ़ में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों से मुलाकात करने पहुंचेगे . वहीं कश्मीरी छात्रों से मिलने के निमंत्रण पर जिला प्रशासन ने अलीगढ़ से कश्मीरी छात्रों में 5 से अधिक छात्रों को लखनऊ भेजा हैं.

खबरों के मुताबिक जिन कश्मीरी छात्रों को सीएम से मिलने के लिए भेजा गया है, वो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) से नहीं हैं. ये सभी छात्र दो प्राइवेट कॉलेजों एसीएन और शिवदान सिंह से हैं. जिनके साथ जिले के दो अधिकारी भी लखनऊ गए हैं. वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों ने सीएम योगी के मिलने के निमंत्रण का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया है.

विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने असम, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान

जहां कुछ छात्रों ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निमंत्रण में नहीं जाने का फैसला यह कहते हुए किया कि यह मामला केंद्र सरकार से संबंधित है और इसमें राज्य सरकार का कुछ लेना-देना नहीं है.

दरअसल मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को एएमयू के कश्मीरी छात्रों को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द कर जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म किए जाने के सकारात्मक नतीजों और उसके संबंध में चर्चा के लिए आमंत्रित किया था.

LIVE TV