आज पीएम मोदी के द्वारा रखी जाएगी AIIMS की आधारशिला, वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगा आयोजन

आज यानी गुरुवार को राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखी जानी है। बता दें कि यह आधारशिला देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video Conferencing) के माध्यम से रखी जाएगी।

इस विषय पर जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि संस्थान को 201 एकड़ से अधिक जगह आवंटित की गई है और यह लगभग 1,195 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। इसी के साथ उम्मीद लगाई जा रही है कि संस्थान का पूर्णनिर्माण 2022 के मध्य तक पूरा हो जाएगा।

साथ ही बताया कि इन आधुनिक अस्पतालों में कुल 750 बेड होंगे जिनमें से कुल 30 बेड आयुष ब्लॉक के लिए रखे जाएंगे। अतिरिक्त जानकारी के लिए बता दें कि इसमें एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 125 वहीं नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 60 सीटें अपलब्ध होंगी।

LIVE TV