आज की राजनीतिक बातचीत युवा पीढ़ी को बिगाड़ सकती है

जयपुर। दिग्गज फिल्मकार व गीतकार गुलजार ने यहां शुक्रवार को कहा कि नेताओं की बातचीत के गिरते स्तर का देश की युवा पीढ़ी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है और इससे वे बिगड़ भी सकते हैं।

जयपुर साहित्य महोत्सव के दूसरे दिन पैनल चर्चा में शामिल गुलजार ने राजनीतिक बातचीत में आए दिन अपशब्दों के इस्तेमाल पर निराशा जताई।

किसी नेता या पार्टी का नाम लिए बगैर गुलजार ने कहा कि आजकल कुछ नेता जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, इससे न सिर्फ राजनीति और आपसी मैत्री पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, बल्कि यह युवा पीढ़ी को भी बिगाड़ सकती है।

उन्होंने नेताओं से सोच-समझकर बोलने का आग्रह किया, क्योंकि उनके द्वारा कही गई बात देशभर की जनता और खासकर युवाओं तक पहुंचती है, जो आजकल राजनीति में गहरी रुचि रखते हैं।

कैंसर पीड़ितों के लिए चेन्नई में शुरू हुआ प्रोटोन थेरेपी सेंटर, मारीजों को…

गीतकार ने कहा, “तो उन्हें ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।”

LIVE TV