आजम खां पर कार्रवाई करने वाले डीएम को बना दिया रामपुर की जनता ने हीरो, विदाई पर बरसाए फूल

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह जिन्होंने सांसद आजम खां के ख‍िलाफ कार्रवाई की थी जिसके बाद शासन ने कमिश्नर मुरादाबाद बना दिया। दूल्‍हे की तरह बुग्‍गी में बैठाकर बैंडबाजे के साथ धूमधाम से बैंडबाजे के साथ उनकी विदाई की गयी। खुली जीप में बैठाकर शहर में घुमाया जा रहा था और लोग उनपे फूल बरसा रहे थे। उन्हें बधाई देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

चाहे उद्यमी, व्यापारी, समाजसेवी, सरकारी विभागों के अधिकारी हों या कर्मचारी, हर कोई उनसे मिलने पहुंच रहा है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से गुरूवार रात उनके सम्मान में होटल रेडिएंस पार्क में कार्यक्रम हुआ। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि रामपुर की जनता, समाजसेवियों, उद्योगपतियों एवं सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने बहुत सहयोग किया।मैं सभी का आभारी हूं। मुझे कानून व्यवस्था बनाए रखने और प्रशासनिक आदेशों का पालन करने के लिए कुछ कठोर निर्णय भी लेने पड़े। लेकिन, सभी के सहयोग से मैं कार्य कर सका। उन्होंने कोरोना काल में सभी जिले के नागरिकों , उद्योगपतियों द्वारा दिए गए सहयोग का आभार जताया। वादा किया कि कमिश्नर के पद पर रहते हुए भी रामपुर का ख्याल रखेंगे। यहां के लोगों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज, एडीएम प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, एडीएम वित्त राम भरत तिवारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, एसडीएम सदर प्रवीण वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता, उद्योगपति सुभाष नंदा, विष्णु कपूर, संजय अग्रवाल, विपिन गुप्ता, रमेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अर¨वद नंदा, राजू गुप्ता, अंशुमान खेतान, दीपक गोयल आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। आइआइए चेयरमैन एसके गुप्ता ने कहा कि जिलाधिकारी के यहां रहते हमेशा ही उद्योगों को सहयोग मिला। उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता से प्रयास किए गए। संचालन कर रहे होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीश गुप्ता ने जिलाधिकारी के द्वारा हर वर्ग के लोगों की मदद को किए कार्यों की जानकारी दी।

LIVE TV