आजम खां नामांकन जमा करने के लिए जेल से बाहर निकल पाएंगे या नहीं, आज हो सकता है फैसला

सपा सांसद आजम खां यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी ने उन्हें रामपुर शहर सीट से टिकट दिया है। वर्तमान में आजम सीतापुर जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ कई मुकदमें विचाराधीन हैं। ऐसे में आजम ने यूपी चुनाव का नामांकन कराने के लिए अनुमति मांगी है। इसके लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है।

नामांकन के लिए आजम जेल से बाहर आएंगे या नहीं इस पर आज फैसला हो सकता है। आपको बता दें कि आजम तकरीबन दो साल से जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ 87 मुकदमे विचाराधीन है। हालांकि अधिकतर मामलों में जमानत मंजूर हो चुकी है। लेकिन शत्रु संपत्ति को जौहर विश्वविद्यालय में मिलाने के मामले में जमानत होना बाकी है। फैसला हाईकोर्ट में सुरक्षित है। यह मामला लखनऊ की अदालत में है।

LIVE TV