अॉगस्टा हेलिकॉप्टर सौदा : पूर्व वायु सेनाध्यक्ष एस पी त्यागी गिरफ्तार

अॉगस्टा हेलिकॉप्टरनई दिल्ली। सीबीआई ने पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एस पी त्यागी को अॉगस्टा हेलिकॉप्टर सौदे मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में सीबीआई ने त्यागी के साथ ही चार कंपनियों और 12 लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज है। इनमें संजीव खेतान और गौतम त्यागी का नाम भी शामिल है। इस मामले में जांच एजेंसी ने देश भर में छापे भी मारे हैं।

इस मामले का खुलासा तब हुआ था जब इतावली एजेंसियों ने अगस्तावेस्टलैंड की मूल कंपनी फिनमेकानिका के पूर्व अध्यक्ष ओरसी को 15 फरवरी को अनुबंध के लिए रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

यह दूसरा मौका है जब किसी सेना के पूर्व प्रमुख पर सीबीआई ने शिकंजा कसा है।  इससे पहले वर्ष 2000 में बराक मिसाइलों की खरीद में कथित रिश्वतखोरी की जांच के सीबीआई ने पूर्व एडमिरल सुशील कुमार का नाम शामिल किया गया था।

LIVE TV