आखिर क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा Arrest SI Vikash Kumar, लड़की ने लगाए थे गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। ये मामला इतना ज्यादा सुर्खियों में है कि #Arrest_SI_Vikash_Kumar से ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, बीती 31 मई को जिले की रहने वाली एक युवती ने नगर में तैनात एक दारोगा पर अश्लील मैसेज व वीडियो कॉल कर परेशान करने का आरोप लगाया था। जिसका वीडियो कॉलिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में युवती ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए उन्हें एक पत्र सौंपा था। वहीं, एसपी ने मामले में सीओ सिटी को जांच सौंप दी थी। हालांकि, अभी तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कुछ नहीं हुआ है तो ये मसला अब सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में आ गया। 

क्या है पूरा मामला

जिस युवती की हम बात कर रहे हैं वह अमेठी जिले के निराला नगर मोहल्ले में किराए पर रहती है। जो एक ब्यूटी पार्लर चलाती है। पीड़ित युवती का आरोप है कि चौकी इंचार्ज विकास कुमार ने किसी से उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उसे अश्लील मैसेज व वीडियो कॉल करने लगे। चौकी इंचार्ज उसे आते-जाते समय अश्लील इशारा करते थे।

गर्लफ्रेंड बनाने के लिए वीडियो कॉल कर अश्लील इशारे किया करते थे। युवती के मना करने पर दरोगा ने उस पर झूठा केस दर्ज कर बदनाम करने के लिए धमकाया था। दरोगा की पूरी करतूत युवती ने रिकॉर्ड कर ली और बीती 31 मई को एसपी से मुलाकात की और उन्हें दरोगा की वीडियो कॉल और स्क्रीनशॉट और ऑडियो सौंपी। पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया था कि जब उसने पुलिस कप्तान से इसकी शिकायत की तो उलटा पुलिस कप्तान ने उन्हें समझा दिया जो अपना कमा कर रही हो उसे करो इसमें मन न लगाओ।

LIVE TV