समाज से सवाल… ‘आखिर कब तक’
लखनऊ : बॉलीवुड में सोशल मुद्दों पर कई फिल्में बनती आई हैं. उन्हीं फिल्मों की कड़ी में एक और फिल्म जुड़ने वाली है. इस फिल्म का नाम आखिर कब तक है.
इस फिल्म से भोजपुरी डायरेक्टर मिथिलेश अविनाश हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगे.
फिल्म के राइटर प्रोड्यूसर निशिकांत झा हैं.
गुरुवार को ‘आखिर कब तक’ की टीम ‘लाइव टुडे’ के ऑफिस पहुंची और अपनी फिल्म के बारे में बताया.
यह भी पढ़ें; सामने आई ब्रैड और एंजेलिना के तलाक की वजह, पुरानी महबूबा ने खोला राज
यह फिल्म दहेज के मुद्दे पर बेस्ड है.
फिल्म में दहेज प्रताड़ना को दर्शाया गया है. फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कराने की गुजारिश की है.
यह फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ें; फिल्म की रिलीज़ से पहले हर गली में नजर आए धोनी
इससे पहले फिल्म के निर्देशक मिथिलेश दर्जन भर भोजपुरी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं.
ये उनकी पहली हिन्दी फिल्म है.
आखिर कब तक की स्टारकास्ट
फिल्म में मनीषा सिंह लीड रोल में है और इनके साथ ही राम सुजान सिंह, आदित्य मोहन, धीरज पंडित अन्य भूमिका निभाते नजर आएंगे.
मनीषा सिंह इस फ़िल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है.
इस फ़िल्म में उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है.
निर्देशक मिथिलेश अविनाश ने बताया कि यह एक ऐसे परिवार की कहानी है, जो दहेज़ प्रथा जैसी कुरीतियों और अत्याचार से लड़ता है और इस
कहानी में हिन्दू-मुसलमान की शहादत भी होती है और तब फिल्म बनती है आखिर कब तक.
फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई, मनाली और महाबलेश्वर जैसी खूबसूरत लोकेशन पर की गयी है.