आकड़े आए सामने , अगस्त महीने में सबसे अधिक बिक्री हुई TVS कि टू-व्हीलर…

देश में TVS कंपनी कि मोटर कि काफ़ी बिक्री हुई हैं. बतादें कि पिछले महीने कंपनी में काफ़ी नुक्सान सहा हैं. लेकिन देखा जाये तो इस साल कम्पनी ने कगी मुनाफा पाया हैं. खबरों के मुताबिक टू – व्हीलर कि बिक्री अगस्त के महीने सबसे अधिक हुई हैं.
वही बात कुल टू-व्हीलर की करें तो पिछले महीने कंपनी ने 275,851 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 330,076 यूनिट्स का रहा था।  डोमेस्टिक बाजार में टू-व्हीलर की बिक्री अगस्त महीने में 219,528 यूनिट्स की एही थी, जबकि बीते साल अगस्त महीने में यह आंकड़ा 275,688 यूनिट्स का रहा था।
एक तरफ जहां गाड़ियों की बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है वहीं इस बार अगस्त महीने में TVS मोटर  की बिक्री में 4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी ने पिछले महीने  290,455 वाहनों की बिक्री की जबकि पिछले साल की सामान अवधि में यह आंकड़ा 279,465 वाहनों की बिक्री का रहा था। कंपनी को उम्मीद है ऑटो सेक्टर के हालात धीरे-धीरे ठीक होंगे।

जहां कुल मोटरसाइकिल की बिक्री की बात करें तो TVS मोटर  ने पिछले महीने 109,393 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि अगस्त 2018 में यह आंकड़ा 131,743 यूनिट्स का रहा था। कुल स्कूटर की बिक्री की बात करें तो अगस्त 2019 में 109,272 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 126,676 यूनिट्स का रहा था।

दरअसल TVS मोटर ने कुल पिछले महीने 6 फीसद की बढ़त करते हुए 69,702 वाहनों को एक्सपोर्ट किया जबकि बीते साल यह आंकड़ा समान अवधि में 66,028 यूनिट्स का रहा था। लेकिन इसके अलावा कंपनी ने थ्री-व्हीलर सेगमेंट में 11 फीसदी की बढ़त करते हुए 14,604 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 13,141 यूनिट्स का था।  

 

LIVE TV