जरा हटके होगा आईफोन 8 का अंदाज, बदले रंग रूप और नाम के साथ मिलेगा बहुत कुछ ख़ास  

आईफोन 8एप्पल मोबाइल कंपनी इन दिनों अपने लेटेस्ट आईफोन 8 को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस हैंडसेट के चर्चा में होने का एक ख़ास कारण इसकी कीमत भी है। कंपनी के इस हैंडसेट को लेकर पहले भी काफी कयास लगाए जा चुके हैं। इस बार उम्मीद जताई जा रही हैं कि कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन से अपनी 10 वीं सालगिरह के दिन पर्दा उठाएगी। इसकी बढ़ी हुई कीमत को लेकर यह अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि हैंडसेट में ओलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इसके नाम में भी ट्विस्ट है। इस बार कंपनी हो सकता है कि इसे आईफोन एक्स के नाम से लांच करें।

आईफोन 8  

ख़बरों के मुताबिक़ ऐप्पल अनोखे 3डी सेंसिंग टेक्नोलॉजी के लिए ल्यूमेनटम के साथ काम कर रही है। इस तकनीक की मदद से चेहरे पहचानने वाला एक फ़ीचर आएगा। कैमरा ऐप के लिए बेहतर रिज़ॉल्यूशन होगा। वैसे, इस तकनीक के बारे में अभी ज़्यादा कुछ नहीं पता है।

डिज़ाइन और लुक की बात करें तो आईफोन 8 के किनारे थोड़े सस्ते स्टेनलेस स्टील के बने होंगे। वहीं, बैकपैनल पूरी तरह से ग्लास का होगा। साइड बटन की छुट्टी हो जाएगी और उनकी जगह मेटल में टच सेंसेटिव इनले ले लेंगे।

फास्ट कंपनी ने मामले से संबंधित लोगों के हवाले से दावा किया है कि इस साल तीन वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे।

पहले दो वेरिएंट कथित तौर पर 4.7 इंच वाला आईफोन 7एस और 5.5 इंच वाला आईफोन 7एस प्लस होंगे। दोनों में एलसीडी डिस्प्ले दिए जाएंगे।

आईफोन 8 में 5.8 इंच का ओलेड डिस्प्ले होगा जो किनारे तक जाएगा। होम बटन डिस्प्ले में इंटिग्रेटेड होगा। वहीं बैटरी भी अन्य वेरिएंट की तुलना ज़्यादा बड़ी होगी। डिवाइस में आईफोन 7 प्लस की तरह डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

एलईडी डिस्प्ले की तुलना में ओलेड डिस्प्ले दोगुने महंगे होते हैं, ऐसे में इसकी कीमत 1,000 डॉलर (करीब 67,100 रुपये) से ज़्यादा होगी।

LIVE TV