खत्म हुआ इंतजार, आईफोन-7 लांच, जानें फीचर और कीमत

आईफोन-7नई दिल्ली। एप्पल आईफोन के दिवानों के लिए आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं। दो साल के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार लांच हो गया आईफोन-7। एप्‍पल के सीईओ टिम कुक ने आईफोन-7 को दुनिया के सामने पेश किया। बता दें कि इससे पहले एप्पल ने आईफोन-6 को 2014 में लांच किया था।

आईफोन-7 के लांच होने से पहले फोन के फीचर्स को लेकर अलग-अलग प्रकार की अटकलें लगाई जा रही थीं। आज हम आपको बताते हैं कि क्या नया मिलेगा आपको आईफोन-7 में। एप्पल नें आईफोन-7 और आईफोन-7 प्लस दोनो को एक साथ लांच किया है। इससे पहले भी एप्पल ने सिक्स और सिक्स प्लस को एक साथ लांच किया था।

जानें क्या-क्या नया मिलेगा आईफोन-7 में:

  • आईफोन-7 और आईफोन 7 प्लस डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट होंगे। होम बटन टच इंटेंसिटी पर काम करेगा।
  • आईफोन-7 में सात मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। दोनो कैमरे एचडी होंगे।
  • आईफोन-7 में डुअल सेटएप कैमरा दिया गया है। इससे ली गई तस्वीर में डीएसएलआर जैसी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिलेगी।
  • डुअल सेटअप कैमरा में वाइड एंगल के लिए एक लेंस और दूसरा टेलीफोटो क्वालिटी के लिए दिया गया है। वाइड एंगल तस्वीर में लाइट बैलेंस करता है। नए आईफोन 7 में 1x से बढ़ा कर 10x तक जूम किया जा सकेगा।
  • आईफोन 7 और 7 प्लस पहले स्टीरियो स्पीकर आईफोन हैं जो दोनों साउंड क्वालिटी को और बेहतर बनाएंगे। हेडफोन जैक हटाया गया अब चार्जिंग पॉड में ही लगेगा इयरफोन।
  • आईफोन-7 को यूज़र चार्ज करने के बाद ज्यादा देर तक इस्तेमाल कर पाएंगे। यह 30 फीसदी तक एनर्जी सेविंग करेगा।
  • आईफोन-7 का कैमरा इस सीरीज के पुराने फोन से 60 फीसदी ज्‍यादा तेज होगा।
  • आईफोन-7 पूरी तरह से जेड ब्लैक कलर वैरिएंट में लांच किया गया है।
  • आईफोन 7 की बॉडी एल्युमिनियम की बनी होगी।

आईफोन-7 की कीमत:

आईफोन-7:-  649 डॉलर (करीब 43 हजार 100 रुपए) यह 32 जीबी, 128 जीबी के वैरियंटस में उपलब्‍ध होगा।

आईफोन-7 प्‍लस:- 749 डॉलर (करीब 49 हजार 700 रुपए) यह 32, 128 और 256 जीबी के इंटरनल मेमोरी के आप्‍शन में मिलेगा।

बता दें कि आईफोन-7 और आईफोन-7 प्‍लस की बुकिंग नौ सितंबर से शुरू होगी। इसकी डिलीवरी 16 सितंबर से शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि फिलहाल अमेरिका, चीन और इंग्‍लैंड के लोग ही आईफोन-7 को खरीद सकेंगे। इस महीने के अंत तक भारत के बाज़ार में भी आईफोन-7 उपलब्‍ध होगा।

 

 

 

LIVE TV