आईएसएल-5 : आज घर में पुणे से भिड़ेगी चेन्नइयन, लेकिन जीत के लिए…

चेन्नई। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा विजेता चेन्नइयन एफसी पांचवें सीजन के एक अहम मुकाबले में शनिवार को यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एफसी पुणे सिटी से भिड़ेगी।

आईएसएल-5

चेन्नइयन का यह सीजन आईएसएल के इतिहास का उसका अब तक का सबसे बुरा सीजन रहा है। 13 मैचों में पांच अंक लेकर वह अंकतालिका में सबसे नीचे है। उसके लिए सबसे बुरी बात यह है कि घर में उसके पास 18 अंक लेने का मौका था, जिसमें से वह सिर्फ एक अंक ही ले पाई है। यह घर में किसी भी सीजन में किसी भी टीम का सबसे खराब रिकार्ड है।

टीम न अटैक में अपनी छाप छोड़ पाई है न ही डिफेंस में। डिफेंस ने इस सीजन 25 गोल खाए हैं। प्रतिबंध के कारण मालिसन अल्वेस के न होने से फर्क पड़ा है, साथ ही इनइगो काल्डेरोन के जाने से भी टीम प्रभावित हुई है।

विंटर ट्रांसफर विंडो में सी.के. विनीत और हालिचरण नारजारे के आने से उसका अटैक मजबूत हुआ है। दोनों को हालांकि टीम के साथ घुलने-मिलने का समय नहीं मिला है।

वहीं, पुणे नए मैनेजर फिल ब्राउन के मार्गदर्शन में अपने खेल में सुधार चाहेगी। चेन्नइयन की तरह ही पुणे की टीम भी अपने बीते सीजन की फॉर्म को इस सीजन में जारी नहीं रख पाई है।

पुणे ने अपने आखिरी के दो मैच जीते हैं और वह इस मैच को भी जीतने के इरादे से उतरेगी। मार्सेलिन्हो फॉर्म में लौट आए हैं। आशिके कुरुनियन भी अच्छा खेल रहे हैं। एशियन कप में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।

अमेरिका एडमिशन घोटाले में बड़ी सफलता लगी हाथ, 200 से ज्यादा गिरफ्तार छात्रों में 129 भारतीय

चेन्नइयन को मिडफील्डर क्रिस्टोफर हर्ड के आने से मदद मिलेगी। इससे मौजूदा विजेता को सीजन से पहले धनपाल गणेश की चोट से हुए नुकसान की कुछ हद तक भरपाई करने में मदद मिलेगी।

दोनों टीमों का यह सीजन खराब रहा है लेकिन यह दोनों सीजन का अंत गर्व के साथ करना चाहेंगी।

LIVE TV