ISIS का नया वीडियो है खौफनाक, सेना के टैंक उड़ाने के बाद मना रहे जश्‍न

आईएसआईएसइराक। इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के आतंकवादियों ने मोसुल के भीतर और इसके आसपास पिछले सप्ताह कम से कम 232 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये आतंकी अपनी सफलता का जश्न मनाते और इराकी सेना के हथियारों को चुराते हुए नजर आ रहे हैं।

आईएसआईएसआईएसआईएस ने एक वीडियो को जारी कर दुनिया को अपनी ताकत दिखाई है। फुटेज में आतंकी सेना के टैंकरों को बम से उड़ा रहे हैं और जश्न मना रहे हैं। एक सीन में बच्चा नजर आ रहा है जो आर्मी टैंक से सामान चुरा कर ले जा रहा है। इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल को आईएसआईएस के कब्जे से छुड़ाने के लिए इराकी सेना और कुर्दिश लड़ाकों ने बड़ा अभियान छेड़ रखा है। इस्लामिक स्टेट को शहर के बाहर से कोई मदद न मिल सके, इसलिए करीब 40 हजार लड़ाकों ने मोसुल को चारों तरफ से घेर रखा है।

इराकी सेना का मनोबल तोड़ने के लिए इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने इस वीडियो को सार्वजनिक किया है। वो इस वीडियो के द्वारा दिखाना चाहते हैं कि उन्हें अब किसी का डर नहीं। बताया जा रहा है कि उनके निशाने पर अब बच्चे हैं। बच्चों के पसंदीदा खिलौनों जैसे टेडी बीयर, टॉय ट्रक्स में आतंकी बम फिट कर रहे हैं।

आईएसआईएसशहर लंबे समय से आतंकियों और इराकी सुरक्षा बलों के बीच चल रही जंग की चपेट में है, ऐसे में बच्चों के लिए यहां खिलौनों का मिल जाना ही बड़ी बात है। आतंकी इसी का फायदा उठाकर बच्चों को निशाना बनाने की कोशिश में है।

मोसुल के निवासी आईएसआईएस का विरोध करने के लिए सफेद झंडों को दिखा रहे हैं। वो लोग अब इनके खौफ से बाहर निकला चाहते हैं। इसलिए वो सेना को हर संभव सहयोग दे रहे हैं। इस बात से चिढ़ा हुआ आईएसआईएस अब मासूम बच्चों को निशाना बना रहा है।

LIVE TV