
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। जिधर देखो उधर कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। एक दिन में 900 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। आंध्र प्रदेश में 34 लोगों और इस बीमारी से संक्रमित हो गए। इस वायरस से मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा भी हुआ है अब मरने वालों की संख्या 273 के पार पहुंच गई है।
आंध्र प्रदेश में 12 और COVID 19 के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं-(8 गुंटूर से, चित्तूर से 2 और कृष्णा और पश्चिम गोदावरी से 1-1). अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 432 हो गई.
इंदौर में आज 22 नए #COVID19 केस और 1 मौत रिपोर्ट की गई है. अब इंदौर में कुल पॉजिटिव मामले 328 और कुल 33 मौतें हुई हैं: इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया.
शुरूआत के साथ ही सेंसेक्स 31,000 के नीचे आया,निफ्टी लुढ़कर 9100 के नीचे फिसला
सतेंदर जैन ने कहा, लॉक डाउन लगता है ज़रूर बढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने भी दो हफ्ते बढ़ाने के लिए कहा था. इंटरस्टेट मूवमेंट नही होना चाहिए इससे पूरे देश में फैलने के आसार होंगे. दिल्ली में ऑरेंज,ग्रीन रेड जोन के हिसाब से लॉक डाउन नहीं हो सकता दिल्ली. को तो पूरा एक ही मानना पड़ेगा. हॉटस्पॉट ज़रूर सील कर रहे है पर दिल्ली में डिस्ट्रिक्ट वाइज लॉक डाउन नहीं हो सकता,दिल्ली में जो भी होगा पूरी दिल्ली के लिए होगा. उन्होंने कहा, अगर लॉक डाउन नही होता तो स्टडी कहती है कि हिंदुस्तान में 50 गुना से 100 गुना केस होते,लॉक डाउन का बहुत फायदा हुआ है आगे भी लॉक डाउन का फायदा होगा.