आंध्र, गोवा, दिल्ली में 23 अगस्त को होंगे उप-चुनाव

आंध्रनई दिल्ली| निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को कहा कि आंध्र प्रदेश, गोवा और दिल्ली की विधानसभाओं में रिक्त कुल चार सीटों के लिए 23 अगस्त को उप-चुनाव कराए जाएंगे। मतों की गणना 28 अगस्त को होगी।

आंध्र प्रदेश में नंदयाल, गोवा में पणजी और वालपोई तथा दिल्ली में बवाना विधानसभा सीटें रिक्त हैं।

उप-चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख पांच अगस्त तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच सात अगस्त तक की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख नौ अगस्त है।

यह भी पढ़ें: 60 प्रतिशत दोपहिया चलाते वक्त करते हैं फोन का इस्तेमाल : सर्वे

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है, “आयोग ने चारों विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के तहत होने वाले मतदान में वीवीपैट युक्त इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) इस्तेमाल करने का फैसला किया है।”

आयोग ने कहा, “पर्याप्त संख्या में ईवीएम मुहैया करा दी गई हैं तथा इन ईवीएम के जरिए सुचारू मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं।”

LIVE TV