अस्पताल परिसर में बने नाले में मिला वार्ड आया का शव, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट- नफीस अली

मैनपुरी-जनपद मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल में तैनात वार्ड आया नीलम यादव का शव पोस्टमार्टम परिसर में बने नाले में संदिग्ध अवस्था मे पड़ा मिला। आज दो बजे तक अस्पताल में ड्यूटी की थी। नीलम यादव ड्यूटी खत्म करके अपने घर नहीं पहुँची। परिजनों ने जब अस्पताल परिसर में ढूँढा तो उसका शव नाले में पड़ा मिला।

पूरा मामला जनपद मैनपुरी के जिला अस्पताल परिसर का है यहाँ पर नीलम यादव उम्र करीब 42 साल जो कि अस्पताल में वार्ड आया के पद पर तैनात है उनका शव पोस्टमार्टम के पास बने नाले में पड़ा मिला ।

परिजनों के अनुसार-आज नीलम यादव ने 2 बजे तक अपनी ड्यूटी की जिसके बाद वो अचानक गायब हो गईं घरवालो ने हर तरफ छानवीन की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला जिसके बाद परिजन देर शाम फिर से अस्पताल परिसर पहुँचे और उन्होंने ढूंढना शुरू किया ढूंढते समय जब वो परिसर में बने पोस्टमार्टम ग्रह के पास पहुँचे तो देखा कि नीलम यादव का शव नाले में पड़ा हुआ है।

जिसके बाद इस आशंका के चलते कि नीलम यादव कहीं अभी भी जिंदा तो नहीं है उनको लेकर इमरजेंसी पहुँचे वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया जिसके बाद कोहराम मच गया हालांकि घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में अस्पताल कर्मी और परिजन मौके पर पहुँचे वहीं अस्पताल परिसर में महिला की संदिग्ध अवस्था मे मौत के चलते एएसपी मैनपुरी ओमप्रकाश सिंह मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का बारीकी के साथ निरीक्षण किया।

कुंभ कार्यों में गति लाने के लिए अखाड़ा परिषद मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से…

पुलिस ने अनुसार-एक नीलम यादव जो कि अस्पताल में वार्ड आया के पद पर तैनात है वो आज ड्यूटी पर थी 2 बजे के बाद वो अपने घर नहीं पहुँची जिसके बाद उनका शव यहाँ संदिग्ध अवस्था मे नाले में पड़ा मिला है छानवीन की जा रही है।

LIVE TV