अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम जारी, PM केयर फंड से दूर होगी किल्लत

देश में कोरोना महामारी से हालात बद से बत्तर होते दिखाई दे रहे हैं। कोरोना मरीजों को अब इलाज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर हेतु दर-दर भतकने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी के दिशा निर्देश पर 551 समर्पित मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। इसको लेकर पीएम ने जल्द से जल्द प्लांट को सुचारु रूप से चलाने के आदेश जारी किए हैं।

गौरतलब है कि देश में कोरोना संकट के चलते पीएम केयर्स फंड ने इस साल की शुरुआत में देश में अतिरिक्त 162 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए लगभग 201 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पतालों में पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने के पीछे मूल उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को और मजबूत करना है। इस कदम से समस्त कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत दूर हो सकेगी। इससे तमाम मरीजों को मेडिकल सेवाओं में कोई दिक्त नहीं होगी।

LIVE TV