असम सरकार का बड़ा फैसला, बंद होंगे सभी सरकारी मदरसे जानिए क्यों

असम में सरकारी सहायता प्राप्त करने वाले सभी सरकारी पैसों से धार्मिक शिक्षा बंद करने का बड़ा फैसला लिया है। असम सरकार का कहना है कि जनता के पैसों की फिजूलखर्ची अब नहीं होगी। किसी भी राज्य में जनता के पैसों से धार्मिक शिक्षा प्रावधान नहीं है, इसलिए अब राज्य सरकार मदरसे संचालित नहीं करेगी और साथ ही सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी करेगी ।

बता दे कि मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा की राज्य के सभी सरकारी मदरसे नवंबर से बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए जल्द अधिसूचना जारी करेगी। वहीं विपक्ष के नेता असम सरकार के फैसले से एआईयूडीएफ सुप्रीमो और लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल नाराज हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार सरकारी मदरसों को बंद कर देती है तो उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद उन्हें फिर से खोल देगी। बता दें कि अगले साल असम में विधानसभा चुनाव होने हैं और बदरुद्दीन अजमल ने ऐलान कर दिया कि प्रदेश में सरकार बनाने के बाद सरकारी मदरसों को बंद करने के फैसले को पलट दिया जाएगा।बता दें कि सरकार मदरसों पर हर साल 3 से 4 करोड़ रुपए खर्च करती है जबकि संस्कृत संस्थानों में हर साल महज 1 करोड़ रुपए खर्च होता है।

LIVE TV