अष्टधातु की इस मूर्ति के सिर पर निकलते हैं असली बाल, जानकर आपको नहीं होगा विश्वास…

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में स्थित रोपा गांव में एक बौद्ध मठ है जहां पर मौजूद भगवान मेलारोपा की मूर्ति को लेकर इलाके के लोग कई तरह की बात करते हैं।

आपको बता दें कि इस मूर्ति के सिर से इंसानों जैसे बाल उगते हैं जिसे यहां के लोग भगवान मेलरोपा का चमत्कार मानते हैं।

अष्टधातु की इस मूर्ति के सर पर निकलते हैं असली बाल

आपको बता दें कि ये मूर्ति अष्टधातु की बनी हुई है जिसके सिर वाले हिस्से में बालों जैसी संरचनाएं निकली हुई हैं।

बता दें कि भगवान मेलारोपा का जन्म तिब्बत में हुआ था और उन्होंने अपनी कड़ी तपस्या की बदौलत बुद्धत्व को प्राप्त किया था।

आपको बता दें कि यहां के लोग उन्हें भगवान बुद्ध का अवतार ही मानते हैं ऐसे में रोपा गांव के इस मठ में मौजूद उनकी मूर्ति के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और उनके सिर पर मौजूद बालों को देखकर हैरान होते हैं।

आसान हो सकती है सपा के लिए 2019 राहें, अखिलेश को मिल सकता है इस बड़े नेता का समर्थन

यहां के बौद्ध भिक्षुओं और स्थानीय लोगों के मुताबिक भगवान मेलारोपा की मूर्ति से बाल निकलते हैं जिसे यहां आने वाले हर शख्स ने देखा है।

बता दें कि ऐसा भी कहा जाता है कि जो शख्स इस मूर्ति के बाल तोड़ता है वो कुछ ही सालों में बूढ़ा हो जाता है ऐसे में शायद ही कोई ऐसा करने की हिम्मत कर पाता हो।

मठ के भिक्षुओं के मुताबिक़ हर साल भगवान मेलरोपा के बाल बढ़ते और कम होते रहते हैं।

 

LIVE TV