अवैध बालू खनन के लिए 6 माफिया गिरफ्तार, अभी और कसेगा शिकंजा

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र में केन नदी की तलहटी के कई गांवों में चल रहे बालू के अवैध खनन के लिए गुरुवार रात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी कर छह बालू माफियाओं को गिरफ्तार किया है।

इन माफियाओं के कब्जे से फर्जी रॉयल्टी और अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने शुक्रवार को बताया कि बालू के अवैध खनन की सूचना पर अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में गुरुवार आधी रात को नरैनी कोतवाली क्षेत्र के लहुरेटा, बरसड़ा-मानपुर और करतल के अलावा केन नदी के तलहटी वाले कई अन्य गांवों में छापेमारी की गई है, जहां बालू का अवैध खनन कराते हुए छह माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है।

इन माफियाओं के कब्जे से अवैध असलहे (हथियार), लाखों रुपये कीमत की फर्जी रॉयल्टी, फर्जी रॉयल्टी जारी करने वाले लैपटॉप, प्रिंटर, इंटरनेट उपकरण और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।

पाल ने बताया कि अवैध बालू खदान से बिना नंबर के दो पहिया वाहन, खनन में इस्तेमाल की जा रहीं दो पोकलैंड मशीनें, एक लाख रुपये नकद, लाखों रुपये की बालू के अलावा कई ओवरलोड ट्रक भी जब्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया, “नरैनी क्षेत्र के इन गांवों में काफी अरसे से बालू खनन का अवैध कारोबार किया जा रहा था। गुरुवार को यह कार्रवाई आधी रात बाद शुरू की गई, जो शुक्रवार की तड़के तक चली है।

‘गुडफेलास’ के अभिनेता फ्रैंक एडोनिस ने दुनिया से कहा अलविदा

इन अवैध खदानों को सीज करने की कार्यवाही की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक पाल ने गोपनीयता का हवाला देकर गिरफ्तार किए गए बालू माफियाओं का नाम बताने से इंकार कर दिया है।”

LIVE TV