अवैध खनन रोकने को कासगंज पुलिस ने मारा छापा, 3 ट्रैक्टर सहित JCB बरामद

रिपोर्ट- आयुष भारद्वाज/कासगंज 

प्रदेश में सरकार  अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए कितने भी कोशिश करले  लेकिन जिला प्रशासन की अनदेखी  चलते खनन मफ़िआओ को हौशले बुलंद है। जिसकी बजह से जनपद में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

ताजा मामला जनपद कासगंज के थाना सौरों क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए तीन ट्रेक्टर सहित एक जेसीबी मशीन को पकड़ा है। वही 06 लोगो को भी हिरासत में लिया गया है।  फिलहाल पुलिस ने तीनो ट्रेक्टर और जेसीबी मशीन को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यबाही शुरू कर दी है।

अवैध खनन

ये पूरा मामला जनपद कासगंज के थाना सौरों क्षेत्र के गदेपुर आलमपुर का है जहाँ अवैध खनन करते हुए थाना पुलिस ने तीन ट्रेक्टर , एक जेसीबी मशीन सहित 6 लोगो को भी हिरासत में लिया है।

पुलिस की सुस्ती से बेख़ौफ़ हुए बदमाश, रंगदारी न देने पर युवक को मारी गोली

बताया जाता है कि थाना पुलिस को कई दिनों से थाना क्षेत्र में अवैध खनन होने की सूचना मिल रही थी। जिसकी शिकायत पर थाना पुलिस ने छापा मार कार्यबाही करते हुए मोके से तीन ट्रेक्टर , एक जेसीबी मशीन सहित 06 लोगो को भी हिरासत में ले लिया है।

वही सीओ सदर आई पी सिहं ने बताया कि थाना सौरों पुलिस ने खनन करते हुए ट्रेक्टर और एक जेसीबी मशीन को पकड़ा है। वही 6 लोगो को भी हिरासत में लिया गया।  जिसमे आवश्यक कार्यबाही की जा रही है।

LIVE TV