पुलिस की सुस्ती से बेख़ौफ़ हुए बदमाश, रंगदारी न देने पर युवक को मारी गोली

REPORT – LOKESH TRIPATHI/AMETHI

अमेठी में पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल ।यदि समय से पुलिस जगती रहती तो आज उस युवक को जिंदगी खतरे में न होती जिसे दबंगों ने आज शाम को गोली मार दी।

क्योंकि यदि पुलिस सचेत रहती तो दबंग सलाखों के पीछे अथवा पुलिस से भयभीत दिखाई पड़ते और आज इस प्रकार का कृत्य न करते।

अमेठी जनपद की तिलोई तहसील के थाना मोहनगंज क्षेत्र अंतर्गत गांव पूरे रजवंत मजरे खानापुर चपरा में बिजली मरम्मत के नाम पर गुंडा टैक्स वसूली का विरोध करना युवक को उस समय भारी पड़ गया जब बेखौफ बदमाशों द्वारा उसे गोली मारकर घायल कर दिया गया है।

रंगदारी

बीते सप्ताह भर पूर्व भी इसी युवक पर इन्हीं बदमाशों  द्वारा चाकुओं से हमला किया गया था जिस पर शिकायत के बावजूद पुलिस ने  कोई प्रभावी  अथवा ठोस कार्यवाही नही की तो आरोपियों के हौसले बुलंद हो गये और शनिवार की देर शाम घर जा रहे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया

जिसे गम्भीर अवस्था मे सीएचसी तिलोई ले जाया गया है जहां हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया थाना क्षेत्र के गांव पूरे रजवंत मजरे खानापुर चपरा निवासी ब्रजेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद उम्र 25 वर्ष से गांव में बिजली मरम्मत के नाम पर कुछ लोगों द्वारा जबरन गुंडा टैक्स की वसूली की जा रही थी

जिसमें उसने अपने हिस्से की रकम 31 अप्रैल को ही दे दिया था लेकिन जब एक मई को फिर पैसे की मांग की गई तो दोनों लोगों में कहासुनी हो गयी बात यहीं नही थमी उस वक्त भी बेखौफ लोगों द्वारा चाकुओं से इस पर हमला किया गया था पीड़ित ब्रजेश विश्वकर्मा ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुये शिकायत भी दर्ज कराई थी

22 मई को इसरो लांच करेगा “रिसैट-2बी”, सारी तैयारियां हुई पूरी

लेकिन मोहनगंज पुलिस मामले को रफादफा करते हुये आरोपियों पर मेहरबान रही जिसका नतीजा दस दिन में ही यह निकला बेखौफ लोग उस पर शनिवार को हमलावर हो गये और पेट मे सटाकर गोली मार दी घटना को अंजाम देने के बाद असलहा हवा में लहराते हुये भाग निकले।घायल की गंभीर हालत को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई से जिला चिकित्सालय रायबरेली रिफर कर दिया गया है।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। क्योंकि मामला दो सम्प्रदायो में होने के कारण इलाके में तनाव की स्थित बनी हुई है।सीओ राजकुमार सिंह ने बताया कि घायल के चचेरे भाई रमेश कुमार की तहरीर पर एक नामजद मोहम्मद अंसार नाम के तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया गया है।

LIVE TV