रायबरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले जमकर बवाल

रायबरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले जिले में जमकर बवाल हो गया। दबंगों ने बछरावां- लखनऊ मार्ग के टोल प्लाजा पर जिला पंचायत सदस्यों के वाहन पर टक्कर मार दी और सदस्य राकेश अवस्थी का अपहरण कर उनके साथ मारपीट की। हालांकि बाद में उन्हें छुड़ा लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गया और आईजी व कमिश्नर रायबरेली रवाना हो गए।

रायबरेली

दरअसल, जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को मतदान होना है। जिसके लिए सदस्य जिला पंचायत भवन पहुंच रहे थे। दबंगों ने टोल प्लाजा के पास आ रहे जिला पंचायत सदस्यों के वाहन को टक्कर मार दी। फायरिंग धमकी देते हुए उन्हें वाहन से नीचे उतारा और राकेश अवस्थी को अपने साथ ले गए।

उधर, मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल की ओर जा रही विधायक अदिति सिंह का वाहन त्रिपुला चौराहे के पास पलट गया। हादसे में उनके पैर में चोट आई। जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। विधायक का हालचाल जानने के लिए पूर्व मंत्री मनोज पांडेय, अदिति सिंह के पिता पूर्व विधायक अखिलेश सिंह और पूर्व विधायक रामलला अकेला जिला अस्पताल पहुंच चुके हैं। विधायक का हालचाल जानने के लिए पूर्व मंत्री मनोज पांडेय, अदिति सिंह के पिता पूर्व विधायक अखिलेश सिंह और पूर्व विधायक रामलला अकेला जिला अस्पताल पहुंच चुके हैं। अदिति सिंह को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का करीबी माना जाता है।

घिनौनी सच्चाई: बेटी से हो रही छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने पिता की चाकू घोंप की हत्या !

इसके अलावा, जिला पंचायत सदस्यों को जिला पंचायत भवन पहुंचने से रोकने के लिए लालगंज के पास डलमऊ मार्ग पर बीच रास्ते में खराब ट्रक को खड़ा कर दिया गया है। जिससे लंबा जाम लग गया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर जिला पंचायत कार्यालय के आस-पास बैरीकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ा दी है।

जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी पर हुए हमले को लेकर उनके समर्थक डिग्री कॉलेज चौराहे पर धरने पर बैठ गए।

LIVE TV