
REPORT– ARJUN
अलीगढ़। अलीगढ़ एडीजी आगरा अजय आनंद ने सीओ,इंस्पेक्टर्स ओर गजेस्टेड अफसरों के साथ की मीटिंग,अलीगढ़ सहित पूरे जोन की पुलिस की कार्यप्रणाली पर जताया संतोष,कुछ स्थानों ओर बिंदुओं पर पुलिस को करनी होगी और मेहनत,सर्वोच्च न्यायालय के अयोध्या मसले पर आए निर्णय के बाद अलीगढ़ में आपसी सौहार्द बनाये रखने पर जनपदवासियों का किया धन्यवाद।
एडीजी आगरा ने अलीगढ़ में एसपी सिटी कार्यालय में मीडिया से रूबरू होकर बताया कि रात्रि में पुलिस के सड़को पर उतरने से एक मुबमेंट होता है जिससे अपराधों पर रोक लगती है,इसी क्रम में उन्होंने भी गुरुवार रात्रि आगरा से लेकर अलीगढ़ रात्रि में सड़क गस्त की,रास्ते मे हाथरस जनपद के चंदपा थाना में आधे घण्टे बिता कर पुलिस की कार्यप्रणाली का जायजा लिया।
अलीगढ़ में आज प्रातः सीओ,इंस्पेक्टर्स ओर गजेस्टेड अफसरों के साथ बैठक कर शासन और डीजीपी द्वारा जारी किये जाने वाले सर्कुलरो का पालन करने के निर्देश दिये, एडीजी ने अलीगढ़ पुलिस द्वारा सड़को पर उतर कर फुट पेट्रोलिंग करने की तारीफ की इस प्रकार की कार्रवाई से व्यापारियों और जनता पुलिस को अपने बीच सड़क पर देखकर भयमुक्त रहते है।
अलीगढ़ पुलिस समय समय पर पीस कमेटी की मीटिंग कर आपसी सौहार्द बनाने में कामयाब रही है, लेकिन अभी पुलिस को कुछ क्षेत्र में ओर मेहनत करने की जरूरत है,में अलीगढ़ सहित पूरे जोन की पुलिस की कार्य प्रणाली से संतुष्ट हूं,सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या मसले पर दिए गए निर्णय के बाद अलीगढ़ पुलिस ने जो आपसी सौहार्द बनाये रखा में उसके लिए जनपदवासियों को धन्यवाद देता हूँ।