अलीगढ़ में जहरीली शराब का दिखा कहर, 2 ट्रक ड्राइवर समेत 7 की मौत

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। गांवों में दो ट्राक ड्राइवर समेत 7 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं इस दौरान कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन का इस बारे में कहना है कि 5 लोगों की मौत शराब से हुई है। वहीं दो लोगों कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो सकेगा। घटना के बाद से मौके पर भारी सुरक्षाबल तैनात है।

घटना अलीगढ़ जिले के लोधा थाना इलाके के करसुआ, निमाना, हैवतपुर और अंडला गांव की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर आईओसी का गैस बोटलिंग प्लांट है। प्लांट के ठीक सामने ही करसुआ और अंडला गांव है।

दोनों ही गांवों में एक ही ठेकेदार के 2 छोटे ठेके हैं। गुरुवार को यहां से लोगों ने शराब खरीदकर पी थी। इसमें 7 लोगों की मौत हो गयी। जिन लोगों की मौत हुई उसमें 2 ट्रक ड्राइवर भी शामिल हैं। हालांकि उनकी मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

LIVE TV