
मुंबई : बॉलीवुड स्टार्स के रिश्ते कभी टूटते तो कभी बनते रहते हैं. इन बनते-बिगड़ते रिश्तों का असर उनके बच्चों पर गहरा असर छोड़ जाता है. ऐसा ही कुछ अर्जुन कपूर इंटरव्यू के दौरान अर्जुन ने ऐसी बात का खुलासा किया, जिसे जानने के बाद यकीन करना मुश्किल होगा.
अर्जुन सिर्फ 11 साल के थे जब उनके पापा बोनी ने श्रीदेवी से दूसरी शादी करने का फैसला किया था. तब से लेकर अभी तक अर्जुन और उनके पिता के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे. वह अपने पिता से दूर और मां के करीब होते गए. अर्जुन और श्रीदेवी के बीच का कोल्ड वार भी गॉसिप का टॉपिक रहा है.
हाल में एक इंटरव्यू में अर्जुन ने उनकी सौतेली बहनों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि न वह उन लोगों से ज्यादा मिलते हैं न ही कभी साथ में समय बिताते हैं.वह उनकी लाइफ में न के बराबर ही मायने रखते हैं.
वैसे भी अर्जुन अपनी फैमिली के बारे में कम ही बात करते हैं. अर्जुन की अपनी मां के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. उनके मरने के बाद अर्जुन अपनी बहन और दादी के करीब हैं. मां की मौत के बाद अर्जुन के ऊपर उनकी बहन की सारी जिम्मेदारी आ गई. लेकिन दोनों भाई बहन ने एक-दूसरे का हर वक्त साथ दिया.
इसके अलावा अर्जुन ने शादी पर बात की. अर्जुन का कहना है कि जैसे ही आप 32 साल की उम्र में र पहुंचते हैं तो लगता है कि अब अकेले चल पाना मुश्किल है और ऐसे में एक पार्टनर के साथ की जरूरत पड़ती है. मेरी लाइफ में अभी वो जगह खाली है और मैं उसे लिव इन रिलेशनशिप से भरना चाहता हूं. मैं पहले अपने पार्टनर को जान लेना चाहता हूं फिर मैं उसे जिंदगीभर का कमिटमेंट देने को तैयार हो सकता हूं.
अनिल कपूर के भतीजे और बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड बीते शुक्रवार रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने पहले दिन खास कमाई नहीं की.