सरकार की उपलब्धियों पर बोले जेटली, कहा- नोटबंदी ने तोड़ दी अलगाववादियों की कमर

अरुण जेटलीमुंबई। अलगाववादियों और माओवादियों बात करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक बार फिर नोटबंदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र के इस कदम ने घाटी में अशांति फैलाने वाले अराजक तत्वों की कमर तोड़ दी है। देश के तमाम हिस्सों में मौजूद इन लोगों को ‘पैसे की किल्लत’ हो गई है। इस वजह से पत्थरबाजी में हिस्सा लेने वाले प्रदर्शनकारियों की संख्या काफी हद तक कम हुई है।

शाह की वजह से फिर हुई पीएम मोदी की किरकिरी, वजह बना शौचालय

जेटली ने कहा, ‘नोटबंदी से पहले कश्मीर की सड़कों पर हजारों की संख्या में पत्थरबाज इकट्ठे होते थे लेकिन अब ऐसे प्रदर्शनों में 25 पत्थरबाज भी शामिल नहीं होते।’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘नोटबंदी के बाद जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में माओवादियों को पैसे की किल्लत हो गई है।’

बता दें अरुण जेटली ने मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में ये बाते कहीं।

कार्यक्रम में उन्होंने जीएसटी लागू करने, नोटबंदी, दिवालियापन पर नया कानून, बेनामी लेन-देन से जुड़े कानूनों में संशोधन, स्पेक्ट्रम और प्राकृतिक संसाधनों के ईमानदारी से आवंटनों और तमाम देशों के साथ दोहरे कराधान को रोकने के लिए किए समझौतों का मोदी सरकार की उपलब्धियों के रूप में जिक्र किया।

नवंबर 2016 में हाई वैल्यू नोटों को अमान्य करने के फायदों को बताते हुए जेटली ने कहा कि पहले जो धन अर्थव्यवस्था के बाहर समानांतर ढंग से चल रहा था, वह औपचारिक बैंकिग सिस्टम में आ गया।

दूसरी औरत के साथ रिश्ता खिलाड़ी पति को पड़ा भारी, पत्नी ने पहले पिलाई शराब और फिर…

‘न्यू इंडिया’ के बीजेपी के स्वप्न पर उन्होंने कहा, ‘हम रक्षा, ग्रामीण विकास और इन्फ्रस्ट्रक्चर पर खर्च करना चाहते हैं।’

जेटली ने कहा, ‘हमारे पास विश्वस्तरीय सार्वजनिक संस्थान होने चाहिए ताकि गोरखपुर त्रासदी जैसी शर्मनाक घटनाएं न हों।’

वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार 7-7।5 प्रतिशत के विकास दर से संतुष्ट नहीं है। विकास दर को रफ्तार देने के लिए सरकार देश हित में सख्त फैसले लेती रहेगी, जैसा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद अब तक लिया गया है।

जेटली ने केंद्र की सत्ता में 3 साल पूरा कर चुकी बीजेपी की अगुआई वाली सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाया।

देखें वीडियो :-

LIVE TV