अरविंद केजरीवाल बोले- नरेंद्र मोदी मेरे भी पीएम हैं, पाक मंत्री को सुनाई खरी-खरी

नई दिल्ली। दिल्ली में होने विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपने आपको साबित करने में जुटी हैं। इस बीच पाकिस्तान की बेसिर पैर की बयानबाजी को लेकर दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करारा जवाब दिया है।

बता दें कि मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने की अपील की थी। लेकिन केजरीवाल ने इस मंत्री को खरी-खरी सुना दी।

केजरीवाल ने ट्वीट किया- नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री हैं। मेरे भी प्रधानमंत्री हैं। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता।

महाराष्ट्रः बगैर अनुमति CAA के खिलाफ किया प्रोटेस्ट, 37 के खिलाफ हुई FIR

कुमार विश्वास बोले परजीवी लकड़बग्घे

वहीं, कुमार विश्वास ने भी इसे लेकर तल्ख ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- दिल्ली में मोदी के हारने से तुम्हें कैसे फ़ायदा होगा बे पाकिस्तानी पिस्सू ? बेहतर है कि अपने फेल कप्तान की सरकार को बचाने की जुगत में जुट! चल निकल चीनी पापाओं की अमरीकी ब्रीड के परजीवी लकड़बग्घे।

LIVE TV